नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित
कड़सर अध्यक्ष पद के लिए रवि रंजन सिंह ने किया नामांकन,28 जनवरी को होगा मतदान व गिनती
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए आज गुरुवार को हुए मतदान की गिनती प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीक्षा गुप्ता के देख रेख किया गया ।
जिसमें नागेन्द्र मिश्रा लगातार आठवीं बार 390 वोटो के बड़े अंतर से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। कुल 1382 मतदाताओं में 661 वोटरों ने वोट डाला था। मिली जानकारी के अनुसार नागेन्द्र मिश्र को मिले 513 वोट तो अमरजीत राम को 123 वोट मिले।
वहीं कड़सर पैक्स अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु आज नामांकन दाखिल किया.बताते चले कि 28 जनवरी 25 को मतदान व वोटो की गिनती की जाएगी।
यह भी पढ़े
हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए कुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?
महाकुंभ में महिला नागा साधु कैसे स्नान करती हैं ?