बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां थाना के बरहकुड़वा वार्ड नंबर 9 में त्रिवेणीगंज बाजार से वापस घर लौट रहे एक युवक को अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने जान मारने की नियत से गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।गोली युवक के बांह में लगी है, जो उसके शरीर के अंदर ही फंसा है।

गंभीर रूप से घायला युवक को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया या है। जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के लगुनिया वार्ड नंबर 15 नंबर निवासी दीनदयाल यादव के 23 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है,जख्मी युवक ने बताया कि वह त्रिवेणीगंज बाजार से अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था।

जैसे ही वह बरहकुड़वा वार्ड नंबर 9 स्थित मनरेगा भवन के पास पहुंचा, पीछे से अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला दी, जो उसे जाकर लग गई। जख्मी युवक ने बताया कि हमलावरों ने कुछ दिन पहले उसकी बहन के साथ बदतमीजी की थी, जिसपर युवक ने उसकी पिटाई कर दी थी।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृव में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से जरूरी पूछताछ किए। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को उनके दोस्तों द्वारा ही बांह में गोली मारी गई हैअपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कल लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण  

  नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित 

हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज

गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए कुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?

महाकुंभ में महिला नागा साधु कैसे स्नान करती हैं ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!