जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण  

जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी सिवान  ने गुरूवार को आंदर प्रखंड अवस्थित विभिन्न कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर का औचक निरीक्षण   जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। संचिकाओं के रख-रखाव एवं कार्य निष्पादन के संबंध में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। आर टी पी एस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में दो कार्यपालक सहायक अनुपस्थित पाए गए ।प्रखंड विकास पदाधिकारी को दोनों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।

बुनियादी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उपकरणों के रख-रखाव एवं आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बुनियाद केंद्र के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 दिनों के अंतराल पर एक कार्यशाला बुनियाद केंद्र में आयोजित करने का निर्देश दिया गया।जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर बुनियाद केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा गया। इस संबंध में दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु पंपलेट छपवा कर आर टी पी एस काउंटर से वितरित करवाने का भी निर्देश दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रआंदर के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने यंत्रों के रखरखाव पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अविलंब सुधार करने का सख्त निर्देश दिया। दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित डॉ प्रेमलता रानी एवं डॉ अमितेश कुमार से सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

प्राथमिक मॉडल विद्यालय जयजोर पहुंचने हेतु नहर की ओर से नया सड़क बनाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया।

आंदर प्रखंड अवस्थित जयजोर से सुल्तानपुर मुख्य पथ के चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता को बनाने का निर्देश दिया गया।

जयजोर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्य 6 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित जमीन की मापी करवाने का निर्देश अंचलाधिकारी आंदर को दिया। पंचायत सरकार भवन के सामने सरकारी जमीन पर तालाब निर्माण, टहलने के लिए पाथ वे, वृक्षारोपण, जीविका भवन के साथ अन्य बहु उपयोगी योजनाओं के भवन हेतु निर्माण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़े

  नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित 

हिन्दू आचार संहिता का पालन करें सभी हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज

गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए कुंभ में सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

क्या सीवान में माई समीकरण ध्वस्त हो जाएगा?

महाकुंभ में महिला नागा साधु कैसे स्नान करती हैं ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!