सारण पुलिस ने जनवरी माह के प्रथम पक्ष में अभियान चला 470 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह- जनवरी में विशेष अभियान चलाकर कुल
470 (चार सौ सत्तर) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या में-10, हत्या के प्रयास में-19, लूट में-01, आर्म्स अधि० में-04, एन०डी०पी०एस० में-01, अपहरण में-09, एससी/एसटी एक्ट में-06, पुलिस पर हमला के कांड में-06, आई०टी०एक्ट में-02, सांप्रदायिक कांड में-01, चोरी के कांड में-02, खनन के कांड में-18, अन्य विशेष कांड में-26, मद्यनिषेध के कांड में 239, वारंट में-116 तथा अन्य कांडों में 10 अभियुक्त शामिल हैं।
इस विशेष अभियान में देशी शराब-3669.7 ली०, विदेशी शराब-1881.28 ली०, गांजा-130 ग्राम, कारतुस-03, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-02, मोटरसाईकिल-19, बोलेरो-01, पिकअप-02, कार-06, टेम्पु-01, ट्रक-08, ट्रैक्टर-24, नगद राशि-3209420 रूपया, मोबाइल-04, लोहे का रड-01, कट्ट मशीन-01, चाकू-01, टेस्टर-01, अपहृता-05, नाबालिक लड़की-12, बस-01, चांदी का पायल – 01 जोड़ा, सोने का आभूषण 613.92 ग्राम, तास-02 सेट, जे0सी0बी0-01, चादर-25, कंबल-02 एवं बैट्री-01 जप्त किया गया। जिले में लंबित 839 वारंट तथा 31 कुर्की का निष्पादन किया गया.
यह भी पढ़े
बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित