उद्घाटन मैच में सीवान ने महाराजगंज को किया परास्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के महावीरगंज स्थित रघुनाथ सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज महावीरगंज के खेल मैदान में चल रहे एकता कप क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच का उद्घाटन मैच सीवान और महाराजगंज के बीच खेला गया।
मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार,डॉ सुनीता चौधरी, संजीव कुमार, अंजनी कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
पहला लीग मैच सीवान क्रिकेट टीम बनाम महाराजगंज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें महाराजगंज क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 14 ओवर के बदले 13 ओवर दो गेंद पर 162 रनों बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जबकि जबाब में उतरी महाराज गंज क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में 122 रन ही बना सकी।
सीवान ने महाराजगंज क्रिकेट टीम को 40 रनों से हराकर मैच जीत लिया और सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट के प्रति युवाओ को काफी लगाव है। खेल से समाज में सद्भावना बनी रहती है। इस मौके पर आयोजक अर्जुन यादव, नीतेश यादव, अजय गिरि, अनुप गिरि, वकील अंसारी, संदीप कुमार, संतोष सिंह,मुखिया कमलेश्वर कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इम्तेयाज़ अंसारी, पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, सलीत अहमद, शेरा भाई, राकेश यादव आदि मौजूद थे।वहीं अंपायर की भूमिका जितेंद्र कुमार और लोकेश कुमार यादव ने निभाई।
यह भी पढ़े
एचआर कॉलेज का स्थापना दिवस अमनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
क्या आप भी महाकुंभ में भाग लेने की योजना बना रहे है?
बिहार में पहली बार आईजी को मिला जिलों का प्रभार, थाने की रिपोर्ट करेंगे तैयार
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित