रघुनाथपुर : शहीद कप 2025 के उद्घाटन मैच में बनारस ने सोनपुर रेलवे को रौदा
8 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीतकर बनारस बना सेमीफाइनल की पहली टीम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में जिले का चर्चित और राज्यस्तरीय T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ प्रखंड परिसर स्थित “शहीद मैदान” में आज शुक्रवार यानी 17 जनवरी को गाजे बाजे,ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह,बीडीओ दीक्षा गुप्ता,सीओ प्रत्यक्ष कुमार,अजीत सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के संचालक सह समाजसेवी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य ने मिलकर “शहीद स्मृति मंच” पर बंधे लाल फीता काटकर,शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर “शहीद भगत सिंह क्लब” द्वारा आयोजित “शहीद कप 2025” का भव्य शुभारंभ किया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सोनपुर रेलवे के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 99 रन बनाई.जवाब में बनारस ने 11वे ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर उद्घाटन मैच को आसानी से जीत लिया।
8 विकेट के बड़े अंतर से उद्घाटन मैच को जीतकर बनारस सेमीफाइनल की पहली टीम बन गई लेकिन मैदान में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मैच देखने से निराश कर गई।बनारस टीम के खिलाड़ी संकेत को मैंन ऑफ द मैच और सोनपुर के खिलाड़ी अभिषेक कुमार को रनर टीम के बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह,क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव व जयश्री चौरसिया ने सम्मानित किया।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य मंजेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह,विश्वनाथ यादव उर्फ घुरा यादव,पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह,भावी जिला पार्षद नागेंद्र मांझी, पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह,पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव,सुरेंद्र चौरसिया,भोला सोनी, मुन्ना सिंह बीडीसी सुरेंद्र ठाकुर बीडीसी प्रतिनिधि,राजकुमार बैठा बीडीसी संजय तिवारी,सोनू मद्धेशिया व भाजपा नेता नरेश मद्धेशिया सहित ने खेल का भरपूर आनंद उठाया।
दूसरा लीग मैच 18 जनवरी को कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान और देवरिया के बीच,तीसरा लीग मैच 19 जनवरी को मुजफरपुर और प्रयागराज के बीच,चौथा और अंतिम लीग मैच 20 जनवरी को गोरखपुर और स्थानीय टीम रघुनाथपुर के बीच खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल 23 जनवरी को, दूसरा सेमीफाइनल 24 जनवरी को और फाइनल मैच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
टोल टैक्स पर नई प्लानिंग कर रही सरकार, प्राइवेट गाड़ियों के लिए जारी होंगे पास
तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई?
रूसी सेना की ओर से युद्ध में 12 भारतीयों की जान गई है
आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस