रघुनाथपुर के स्थानीय समस्याओं से मतलब नहीं रखते है विधायक और सांसद
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सरकारी योजनाओं को लूटने में है व्यस्त.स्थानीय पदाधिकारी कमीशन से है खुश
करीब दो सालों से सड़क पर बह रहे नाले के गंदे पानी के लिए किसी के पास न योजना है और ना ही फंड
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार सहित प्रखंड के स्थानीय समस्याओं से कोई मतलब नहीं रखते है स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव और जदयू सांसद विजय लक्ष्मी.
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी सरकारी योजनाओं को लूटने से और स्थानीय पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं में मिलने वाले कमीशन से फुर्सत मिले तब तो करीब दो साल से रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास एक छोटा सा नाला जाम होने के कारण नाले का गंदा और बदबूदार पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है.नाले की सफाई कराकर इस समस्या को खत्म करने में सभी धृतराष्ट्र बने बैठे है। इस नाले की सफाई कराने के लिए किसी के पास न योजना है और ना ही फंड।
केवल रघुनाथपुर बाजार में दर्जनों सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी भरे पड़े है फिर भी नाला सफाई के नाम पर ये लोग आगे नहीं आ रहे है।बताते चले कि इसी रघुनाथपुर में करीब चार दशक पहले नेशनल क्लब के सदस्य पूरे बाजार में झाड़ू लगाते थे और आज की संस्थाएं क्या कर रही है?
यह भी पढ़े
टोल टैक्स पर नई प्लानिंग कर रही सरकार, प्राइवेट गाड़ियों के लिए जारी होंगे पास
तोड़ दी बाइक,पहनाई जूतों की माला…आखिर क्यों लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई?
रूसी सेना की ओर से युद्ध में 12 भारतीयों की जान गई है
आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस