बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?
भाग रहे अपराधियों को टोका तो मार दी गोली,हुई मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना एसएसपी के निर्देश पर एएसआई सहित एक ही थाने के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी चार पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. चारों पुलिसकर्मियों पर थाना परिसर में शराब की बोतलें छिपाने का आरोप है. एसएसपी की ओर से की गयी इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है.
कई थाने अभी है रेडार पर
पटना में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है. यहां शराब छिपाने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने की है. एसएसपी अवकाश कुमार की इस कार्रवाई से पटना में तमाम थानों में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि अभी और कई थाने एसएसपी के रेडार पर हैं.
तलाशी में मिली 16 बोतलें
विभागीय जानकारी के अनुसार एसएसपी अवकाश कुमार की ओर से यह कार्रवाई पटना के सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मयों पर की गई है. बताया गया कि थाने में पोस्टेड ASI मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार ने थाना परिसर में ही शराब की बोतल छिपाकर रखा था. जांच के दौरान परिसर से 16 बोतल अंग्रेजी शराब होने की बात सामने आई है.
भाग रहे अपराधियों को टोका तो मार दी गोली,हुई मौत
भाग रहे अपराधियों को टोकने पर एक बुजुर्ग को गोली मार घायल कर दिया गया। इलाज के क्रम में बुजुर्ग की मौत हो गयी। घटना कामख्या स्थान ओपी अन्तर्गत ककरजान कामत टोला में गुरुवार रात करीब दो बजे की है। मृतक बुजुर्ग पहचान 60 वर्षीय रफीक आलम के रूप में हुयी है। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक तथा एक पिकअप वैन के साथ पहुंचे चार अपराधियों ने पास के बखरीकोल स्थित एक खाद के गोदाम का ताला तोड़ने का प्रयास किया।
जिसपर वहां मौजूद गार्ड की नींद खुल गयी। गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण जुटने लगे। ग्रामीणों को जुटता देख बदमाश फायरिंग करते कोकरजान की ओर भागे। कोकरजान में मृतक बुजुर्ग पेशाब करने जगे थे। उन्होंने भाग रहे बदमाशों से ही घटना के बावत पूछ लिया। भागने के क्रम में ही बदमाशों ने बुजुर्ग पर गोली चला दी। गोली बुजुर्ग की जांघ में लगी।
जिससे वे वहीं गिर गए। मौका पाकर पिकअप पर सवार एक बदमाश मोरसंडा की ओर भाग निकला जबकि बाइक पर सवार तीन बदमाश कोकरजान की ओर भागे। इधर, गोली चलने की आवाज पर ग्रामीण समेत परिजन घर से बाहर आए। घायलावस्था में बुजुर्ग को जीएमसीएच लाया गया। अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।
जहां इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर कामख्या स्थान ओपी एवं मरंगा थाना पुलिस ने घटना की छानबीन देर रात तक की, परन्तु अपराधियों का ठिकाना नहीं मिल सका। शुक्रवार दिन में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कोकरजान जाकर खाद गोदाम के गार्ड तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- यह भी पढ़े………….
- नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली
- रघुनाथपुर के स्थानीय समस्याओं से मतलब नहीं रखते है विधायक और सांसद