मशरक की खबरें – 16 करोड़ से बनेगा मशरक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनाया जाएगा। बीडीओ पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनानें को सरकार के तरफ से स्वीकृति मिली है जिसके लिए 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपए की लागत से प्रखंड कार्यालय परिसर में विशाल भवन बनाया जाएगा जिसमें सभी विभागों के कार्यालय उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही साथ प्रखंड प्रशासन राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है।
इस प्रकार प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण अत्यंत ही जनोपयोगी होगी।प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण से प्रखंड का संरचनात्मक ढांचा के सुदृढ़ीकरण होने से सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ-साथ अन्य विकासात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आएगी।
उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय का भवन जर्जर हो गया है वहीं अंचल कार्यालय का अपना भवन नहीं है वहीं इस नये भवन के बन जाने से ग्रामीणों सहित कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कार्य करने में सहूलियत होगी।
मशरक में ऑटो दुर्घटना समेत अन्य घटनाओं में आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना समेत मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ऑटो में सवार वासुदेव साह का 38 वर्षीय पुत्र हरिओम साह और हरि ओम साह का 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी घायल हो गए।
घायलों ने बताया कि ऑटो डुमरसन से पैसेंजर लेकर दिघवा दुबौली जा रहा था कि लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। उपचार के बाद एक यात्री को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं चालीस आरडी बाजार पर अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से समशुद्दीन अंसारी की 60 वर्षीय पत्नी रसुलन बीबी घायल हो गयी।
वह अपने नाती का बाल कटवाने जा रही थी कि बाइक सवार ने टक्कर मार दी। तीसरे घटना में डुमरसन में मारपीट की घटना में आपसी विवाद में मारपीट में एक घायल को इलाज के पुलिस 112 की टीम ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया।
घायल मशरक के डुमरसन गांव निवासी शिव प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र गणेश प्रसाद हैं। इमरजेंसी 112 की टीम ने मारपीट की सूचना मिलने पर डुमरसन पहुंच इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। वहीं मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े
विधायक ने तीन ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टि सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ
हत्या का आरोपी मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था
बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?
नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली