सिधवलिया की खबरें : पूर्व विधायक ने रेस्टोरेंट का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही राष्ट्रीय उच्च पथ-27 के नजदीक अवस्थित पवित्रम होटल में रेस्टोरेंट का उद्घाटन जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने किया।
होटल पवित्रम के मालिक बैधनाथ पंडित के बुलावे पर पहुंचे पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर भव्य एवं आकर्षक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया।
पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण के सीमा पर अवस्थित यह होटल यात्रियों एवं आसपास के लोगों के ठहरने खाने लिए बेहतर स्थान है, यहां की आधुनिक व्यवस्था से यहां आने वाले उपभोक्ताओं को बेहद सहुलियत होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए गठबंधन की सरकार में सुशासन का माहौल है जिसमें व्यवसाय और आम आदमी के सुरक्षा की गारंटी है l होटल पवित्रम के खुल जाने से शहर जैसी बेहतर सुविधाएं गांवों के लोगों को मिलेगी।
मौके पर प्रमुख रूप से पवित्रम होटल के मालिक बैधनाथ पंडित,प्रेम पंडित,जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता अभय पांडेय,संतू कुमार सहनी, आनंदमोहन मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा,बाबू अंशु सहित कई लोग मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सकला मध्य विद्यालय के पास सड़क दुर्घटना मे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चलने के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सको ने गोपालगंज भेज दिया l बता दें कि सिधवलिया बलडीहा पथ पर सकला विद्यालय के समीप सकला के प्रीतम कुमार और जलालपुर के अमन कुमार अपनी बाइक से एक दूसरे के आमने सामने लड़ गए जिससे दोनो युवक बूरी तरह घायल हो गए l ग्रामीणों ने दो घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे ले गए जहाँ इलाज चलने के बाद चिकित्सकों ने चिंतजनक स्थिति देखते हुए गोपालगंज रेफर कर दिया l
अपहरण एवं बलात्कार मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिवान जिले के बड़हरिया थाने के लौवान गाँव मे छापेमारी कर अपहरण एवं बलात्कार के मामले का फरार आरोपी को गिरफ्तार किया l
जमादार अमीर आलम ने बताया कि लौवान के जाबिर हुसैन विगत दिसंबर 2023 मे थाने के एक गाँव की एक लड़की को अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था, तब से वह फरार चल रहा था l
इतना तक कि गलत आई.डी. बनाकर लड़की का अश्लील फोटो डाल कर परेशान कर रहा था, जिससे परेशान लड़की की माँ के पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज को दिये आवेदन के मददेंजर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास योजना का मुद्दा छाया रहा
एसआईटी के हेल्थ कैंप में सौ छात्रों के स्वास्थ्य की जांच
मशरक की खबरें – 16 करोड़ से बनेगा मशरक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन
विधायक ने तीन ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टि सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ
हत्या का आरोपी मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था
बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?
नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली