चारपहिया वाहन ने बाइक चालक को मारी सीधी टक्कर, युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा खुर्द युवक की बाईक और किसी अज्ञात चारपहिया वाहन की सीधी टक्कर में गुरुवार की देर शाम सराय ओपी थाना क्षेत्र के बैशाखी मोड़ के पास मौत हो गयी।
विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा खुर्द के स्व छोटन साह का पुत्र राजन कुमार साह (35) गुरुवार की देर शाम को अपनी बाइक से अपने ससुराल महाराजगंज जा रहा था कि ओपी सराय थाना क्षेत्र के एनएच पर बैशाखी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी।
इस जोरदार टक्कर में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ओपी सराय पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। शव पहुंचते ही उसके गांव में कोहराम मच गया।
उबकी मां शैला देवी,मां सुजाता देवी सहित पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चार भाईयों के तीसरे नंबर के राजन कुमार की तीन पुत्रियां रानी कुमारी,शिवानी कुमारी और प्रतिज्ञा कुमारी हैं,सभी नाबालिग हैं। उसके भाई उमेश साह , रमेश साह और रंजन साह सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजन कुमार बाहर रहकर मजदूरी करता था और अपने परिजनों का भरण-पोषण करता था।
यह भी पढ़े
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास योजना का मुद्दा छाया रहा
एसआईटी के हेल्थ कैंप में सौ छात्रों के स्वास्थ्य की जांच
मशरक की खबरें – 16 करोड़ से बनेगा मशरक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन
विधायक ने तीन ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टि सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ
हत्या का आरोपी मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था
बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?
नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली