पूर्णिया के होटल में अवैध हथियार खरीद-बिक्री रैकेट का भंडाफोड़, मालिक और मैनेजर समेत चार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया शहर के एक होटल से पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध 11 जिंदा कारतूस जब्त करते हुए होटल के मालिक-मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित साधना पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुंगेर निर्मित पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए।
दो अपराधियों की सूचना पर केहाट थाना पुलिस ने बस स्टैंड स्थित भारत गेस्ट हाउस में छापेमारी की.होटल के मालिक और रिसेप्शन काउंटर बॉक्स से मिले कुल 11 कारतूस होटल से हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. पुलिस टीम ने पूर्णिया बस स्टैंड के समीप भारत गेस्ट हाउस नामक होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल से भाग रहे होटल मालिक जीतू कुमार उर्फ जीतू कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
उसके पास से 05 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद रिसेप्शन काउंटर बॉक्स से 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बरामद जिंदा कारतूस और मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.बेलौरी में धराये दो अपराधी की निशानदेही पर पकड़ाया मैनेजर मुफस्सिल थाना पुलिस बेलौरी चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेवा लाल चौक की ओर से एक काले रंग की बुलेट पर सवार दो युवक हथियार के साथ गुलाब बाग जीरोमाइल की ओर जा रहे हैं. इसके बाद अपर थाना प्रभारी सुष्मिता कुमारी अपने दल-बल के साथ बेलौरी बाइपास साधना पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच करने लगीं.
इसी दौरान बाइक पर सवार मो जावेद आलम और लड्डू अंसारी को मुंगेर निर्मित एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. दोनों की सूचना पर भारत गेस्ट हाउस में मैनेजर नीरज यादव को पकड़ा गया.40 हजार में बेचने जा रहे थे 35 हजार में खरीदी पिस्टल पूछताछ में मो. जावेद ने बताया कि उसने नीरज यादव से 35 हजार में पिस्टल खरीदी थी. उसे यह हथियार 40 हजार में बेचना था. मुफस्सिल एसएचओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इन लोगों से मिली जानकारी पर और छापेमारी की जा रही है. जो भी इस धंधे में शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े
पटना में स्नेचिंग गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार:एक ज्वेलर्स भी शामिल
सारण पुलिस ने पिकअप पर लदे 905.400 ली० विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे
आग से बचने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरे मंजिल से लगाई छलांग,मौत
PM मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड,क्यों?
100 वर्ष से प्रत्येक कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद
अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय महाकुंभ 2025