घूस लेते असिस्टेंट डायरेक्टर सहयोगी संग ‘रंगे हाथ’ गिरफ्तार, वेतन जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली में उद्यान विभाग के दो अधिकारियों को 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उनके सहयोगी अरविंद झा ने एक कर्मचारी गोरख राम से वेतन जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी.गोरख राम की शिकायत पर निगरानी ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
वैशाली में निगरानी को दबोचा: निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार दोनों को पटना ले जाया गया है. वहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.दरअसल, हाजीपुर के ब्लॉग उद्यान विभाग में कार्यरत गोरख राम को अपना वेतन जारी करवाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी. उनका दिसंबर 2024 का भी वेतन रुका हुआ था.
एसयूवी में शिकायत दर्ज कराई: वेतन जारी करवाने के लिए गोरख राम ने असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उनके सहयोगी अरविंद झा ने वेतन जारी करने की गुजारिश की. इस पर दोनों ने गोरख राम से वेतन जारी करने के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी.गोरख राम पर बार-बार पैसे देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. मजबूर होकर गोरख राम ने (स्टेट विजिलेंस यूनिट) एसयूवी में शिकायत दर्ज कराई. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा: गोरख राम ने 17 जनवरी को एक मामला दर्ज किया था. एसयूवी ने गोरख राम की शिकायत की जांच की और आरोपों को सही पाया.
इसके बाद एसयूपी की एक टीम ने शुक्रवार को वैशाली में पहुंची. शशांक कुमार और अरविंद झा सात हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.”मैं पहले बिदुपुर में कार्यरत थे.बाद में हाजीपुर कार्यालय में तबादला कर लाया गया और फिर वेतन निकासी के नाम पर रिश्वत मांगा जा रहा था. हमने इसकी शिकायत की और आज पटना से टीम आई और कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.गोरख राम, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी हाजीपुर
यह भी पढ़े
नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे
आग से बचने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरे मंजिल से लगाई छलांग,मौत
PM मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड,क्यों?
100 वर्ष से प्रत्येक कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद
अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025: अनोखे बाबाओं की अनोखी दुनिया