बिहार STF का बड़ा एक्शन, पटना का बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर का शातिर दो साथियों के साथ धराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ की टीम ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ की टीम ने पटना के शातिर बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग से अरेस्ट किया है जबकि मुजफ्फरपुर के इनामी बदमाश विपेंद्र कुमार को उसके दो साथियों के साथ दबोचा है।एसटीएफ की टीम ने पटना जिला के वांछित अपराधी प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश कंकड़बाग स्थित सागरमल ज्वेलर्स के स्टॉफ से हुए लूटकांड का मुख्य आरोपी था। उक्त अपराधी के विरूद्ध पटना एवं नालंदा जिला के विभिन्न थाना में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।
वहीं एसटीएफ ने दूसरी कार्रवाई में मुजफ्फरपुर जिला का टॉप 10 एवं मोतिहारी जिला के बीस हजार का इनामी अपराधी विपेन्द्र कुमार को उसके दो अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल फोन और 25,340 कैश बरमाद हुआ है।
गिरफ्तार अपराधी विपेन्द्र कुमार के विरूद्ध मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
पटना में स्नेचिंग गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार:एक ज्वेलर्स भी शामिल
सारण पुलिस ने पिकअप पर लदे 905.400 ली० विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे