भगवानबाजार थानान्तर्गत गैंगरेप के 02 अन्य आरोपी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा भगवानबाजार थाना को पीड़िता द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 04 युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0-22/25, दिनांक-16.01.25 धारा-70 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में घटना के मुख्य आरोपी ऋषि कुमार, पिता- जयप्रकाश शर्मा, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम गठित किया गया।
अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अन्य नामजद अभियुक्त 1. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण, 2. नितीश कुमार, पिता जितेन्द्र कुमार, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त शेष 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।
2. नितीश कुमार, पिता- जितेन्द्र कुमार, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार एवं नितीश गुलशन कुमार एवं इतिहासः- कुमार का अब तक का ज्ञात अपराधिक
1. रेल थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-18.02.24, धारा-414/401/34 भा०द०वि०।
2. रेल थाना कांड सं0-72/24, दिनांक-24.04.24, धारा-392 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
3. रेल थाना कांड सं0- 19/24, दिनांक-31.01.24, धारा-174 सी भा०द०वि० ।
4. रेल थाना कांड सं0- 43/24, दिनांक-13.02.24, धारा-174 सी भा०द०वि० ।
5. भगवानबाजार थाना कांड सं0-281/23, दिनांक-07.074.23, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
1. परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, भा०पु०से० ।
2. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु।
3. पु०नि० सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना।
4. पु०अ०नि० पूजा गुप्ता, भगवानबाजार थाना।
5. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई।
6. पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई।
7. पु०अ०नि० सुमन कुमार, बनियापुर थाना।
यह भी पढ़े
दूल्हा-दुल्हन से लूटपाट के दौरान जीजा को मारी गोली, गंभीर
अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली
महाकुंभ में सिलेंडर के फटने से लगी भीषण आग,कोई हताहत नहीं
महाकुंभ में सिलेंडर के फटने से लगी भीषण आग,कोई हताहत नहीं
अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली