एनडीपीएस एक्ट एवम हत्या में वांछित फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के बिरुद्ध अलग अलग थानों में आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
मुज्जफरपुर के माधोपुर हजारीपुर गांव में अमनौर थाना कांड संख्या 297/23,एनडीपीएस एक्ट एवम हत्या में वांछित फरार चल रहे कुख्यात अपराधी के घर की कुर्की जप्ती के दौरान छापेमारी कर किया गिरफ्तार।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त प्रभात राय पिता सजंय राय ग्राम माधोपुर हजारी थाना साहेबगंज जिला मुज्जफरपुर का बताया जाता है।अपराधी के बिरुद्ध कई थानों में लूट हत्या आर्म एक्ट के मामले में आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज है।कई दिनों से पुलिस से छुप कर फरार चल रहा था।पुलिस ने उसके घरों की कुकी जप्ती करने के लिए छापेमारी की गई।जहाँ छुपे वांछित अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला तो आधा दर्जन से अधिक कांडों का वांछित अपराधी निकला।
अभ्युक्त का आपराधिक इतिहास
अमनौर थाना कांड संख्या -300/23,भेल्दी थाना कांड संख्या 333/23,मढ़ौरा थाना कांड संख्या-741/23,साहेब गंज थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या-208/19,251/21 26आर्म्स एक्ट, बैकुंठपुर थाना गोपालगंज कांड संख्या-186/22,एवम 217/22,व उजियारपुर थाना जिला समस्तीपुर कांड संख्या 47/24 दर्ज है।
छापेमारी दल में पुलिस अधिकारी जयंत कुमार सिंह ,मो अख्तर खा, राकेश झा,सिपाही रवि राज रंजन,बिकाश कुमार अरुण राय शामिल थे।
यह भी पढ़े
सहरसा : 2 घंटे में लूट कांड का पर्दाफाश, फर्जी निकला मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
सीवान पुलिस ने विक्की गोलीकांड में जीवन यादव को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : दारोगा बेटी की मौत की खबर सुन भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता
स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की प्रतिमा का सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण
आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्वी