किशोरी स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम महावीरी विजयहाता में संपन्न

किशोरी स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम महावीरी विजयहाता में संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में ‘आरोग्य भारती’ की अखिल भारतीय महिला कार्य-प्रमुख एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ तथा आयुर्वेदाचार्य डॉ रीता श्रीवास्तव ने विद्यालय की कक्षा नवम से द्वादश तक की बहनों से ‘किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ ‘ विषय पर बेहद उपयोगी परिचर्चा करते हुए आवश्यक सावधानियों और समाधान पर प्रकाश डाला।

 

महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने विद्यालय में विशेष रूप से आयोजित ‘किशोरी सभा में स्वागत, सम्मान एवं परिचय कराते हुए बताया कि डॉ रीता श्रीवास्तव मूलतः प्रयागराज की निवासी हैं। वेे मात्रएक विख्यात आयुर्वेदाचार्य ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने संगीत के क्षेत्र में सितार, कत्थक नृत्य एवं गायन में स्नातक भी किया है। उन्होंने अपनी शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपने विवाह के पश्चात पूरी की। वे 20 वर्ष रेडक्रास सोसायटी में प्राथमिक चिकित्सा के प्रोगामिंग ऑफिसर पद पर कार्यरत रहीं।

उन्होंने महिला सहकारी समिति की स्थापना की, जिसकी वह अध्यक्ष हैं। विगत 15 वर्ष से महिलाओं को छोटे-छोटे ऋण उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य करने वाली डॉ श्रीवास्तव को ‘छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान’ सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए डॉ श्रीवास्तव वर्तमान में आरोग्य भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। वर्तमान में उनका केंद्र मुम्बई है। आरोग्य भारती के प्रांतीय सदस्य मनोरंजन कुमार सिंह, जिला सचिव अभिषेक कुमार नवीन,सिंह सचिव सुबोध कुमार सिंह उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि डॉ श्रीवास्तव के इस अभिनंदन के अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी के सचिव ओमप्रकाश दुबे तथा कोषाध्यक्ष पारस‍नाथ सिंह के साथ ही प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, मुरली मनोहर मिश्र, सरोज मिश्र, श्रीमती प्रीति कुमारी, श्रीमती माधवी लता,श्रीमती अनीता आचार्या, श्रीमती ज्योति साह, सुमन कुमारी, सरिता कुमारी आदि आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे। उसके बाद विद्यालय की बहनों के साथ डॉ रीता की एक घंटे से भी अधिक समय तक एकांत वार्ता हुई जिसमें बहनों ने अपनी निजी समस्याओं की चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की केवल महिला आचार्यों की निगरानी में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने धरान बाजार पर जय मां दुर्गा इंटरप्राइजेज का किया उदघाटन   

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सहरसा : 2 घंटे में लूट कांड का पर्दाफाश, फर्जी निकला मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

केस मैनेज करने के नाम पर SP बनकर ठगी: FIR कॉपी से निकालते हैं नंबर, केस से नाम हटाने के लिए मांगते हैं पैसा

सीवान पुलिस ने विक्‍की गोलीकांड में  जीवन यादव को किया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : दारोगा बेटी की मौत की खबर सुन भाजपा नेता ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता

 स्वतंत्रता सेनानी  मिथिला ओझा की प्रतिमा का  सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण

आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्‍वी

Leave a Reply

error: Content is protected !!