पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को बोरे में भरकर कूड़े में फेंका, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.अपराधियों ने पुलिस थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यहीं नहीं अपराधियों ने युवक की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर बेगमपुर पार पोखर स्थित कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. पुलिस ने शनिवार रात को कूड़े के ढेर से शव को बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पूरा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान उसी इलाके के बेगमपुर निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है. बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि बेगमपुर पार पोखरा के नजदीक बोरे में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने बोरे से शव को निकाला तो मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है,जो बेगमपुर का निवासी बताया जा रहा है.गोली मारकर की गई युवक की हत्या थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में मामला गोली मारकर हत्या का किए जाने का प्रतीत हो रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी छानबीन की गई है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़े
लूट के कुछ घंटे बाद ही अपराधी चढ़ गया पुलिस के हत्थे, मधुबनी में लूटकांड का खुलासा
भारतीयों की तारीफ करता हूं-इजरायल
धर्म के नाम पर अधर्म है धर्मजगत् का प्रदूषण – परमाराध्य जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज
बगौरा में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा की वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाई गई।
बगौरा में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा की वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाई गया।
सिधवलिया की खबरें : जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के दूसरे दिन भी ग्रामीणों मे दहशत