सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरियापुर थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की 01 टेम्पू एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के दरियापुर थाना टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से थानान्तर्गत बेला चक्का फैक्ट्री के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी गयी 01 टेम्पू एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये मोटरसाइकिल की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल मढ़ौरा थाना कांड सं0-531/24 में छीनी गयी मोटरसाइकिल है।
इस संदर्भ में दरियापुर थाना कांड सं0-33/25, दिनांक-19.01.25, धारा-317(5)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1 . मिथिलेश कुमार, पिता-रविन्द्र राय, साकिन सरनारायण,थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
2. अंकज कुमार, पिता-राजु राय, साकिन दुधैला कृषि फार्म, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
3. नितीश कुमार, पिता-परमेश्वर राय, साकिन पहलेजा धाट, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।
> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोटरसाइकिल-01, 2. टेम्पू-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी री एवं कर्मी :-
1. पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना।
2. पु०अ०नि० बिन्देश्वर राम
3. सि0/254 विनोद कुमार
4. सि0/1174 नितीश कुमार
5. चालक सिपाही संजीव कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
लूट के कुछ घंटे बाद ही अपराधी चढ़ गया पुलिस के हत्थे, मधुबनी में लूटकांड का खुलासा
भारतीयों की तारीफ करता हूं-इजरायल
धर्म के नाम पर अधर्म है धर्मजगत् का प्रदूषण – परमाराध्य जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज
बगौरा में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा की वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाई गई।
बगौरा में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा की वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाई गया।
सिधवलिया की खबरें : जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के दूसरे दिन भी ग्रामीणों मे दहशत