भारतीयों की तारीफ करता हूं-इजरायल
खत्म होगा 15 महीने से चल रहा युद्ध!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत ने की थी संघर्ष विराम की अपील
सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर सैन्य हमले शुरू किए थे। हमास के हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत लगातार संघर्ष विराम का आह्वान करता रहा है। भारत ने गाजा युद्धविराम समझौते का स्वागत किया है।
तीन बंधक रिहा
फलस्तीनियों ने मनाया जश्न
अब उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी बंधकों को भी जल्द रिहा कर दिया जाएगा। युद्ध विराम लागू होने से पहले गाजा में लोगों ने जश्न मनाया और बड़ी संख्या में फलस्तीनी अपने घरों में लौटने लगे हैं। रविवार को 90 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई भी की गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली गोलीबारी में 26 लोगों की जान गई है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे गाजा के अंदर बफर जोन में वापस जाते समय इजरायली सेना से दूर रहें।इस बीच इजरायल सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा में एक विशेष अभियान में 2014 के इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए सैनिक ओरोन शॉल का शव बरामद किया है।
रिहा किए जाएंगे बंधक
नेतन्याहू के बयान से इजरायल की तरफ से समझौते को मंजूरी देने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है, इस वजह से गाजा पट्टी में लड़ाई रुक जाएगी और गाजा में आतंकवादियों की तरफ से बंधक बनाए गए दर्जनों बंधकों को इजरायल की तरफ से रखे गए फलस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किया जाएगा।
क्या है समझौता?
- यह समझौता हजारों विस्थापित फलस्तीनियों को गाजा में अपने घरों के अवशेषों पर लौटने की भी अनुमति देगा।
- युद्धग्रस्त क्षेत्र में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए।
- नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने एक विशेष टास्क फोर्स को गाजा से लौटने वाले बंधकों को प्राप्त करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था और उनके परिवारों को जानकारी दी गई थी कि समझौता हो गया है।
युद्धविराम समझौते में क्यों हुई देरी?
इजरायल ने युद्धविराम पर मतदान में देरी की थी, मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ आखिरी मिनट के विवाद को जिम्मेदार ठहराया था, नेतन्याहू के सरकारी गठबंधन में बढ़ते तनाव ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर की घोषणा के ठीक एक दिन बाद समझौते के कार्यान्वयन के बारे में चिंताएं बढ़ा दी थीं।
हमास ने दावों का खंडन किया, हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी इज्जत अल-रिश्क ने कहा कि आतंकवादी समूह ‘युद्धविराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका एलान मध्यस्थों की तरफ से किया गया था। वहीं मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक विशेष साक्षात्कार में इजरायल और हमास से गाजा युद्धविराम योजना को बिना किसी देरी के लागू करने का आह्वान किया।