दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिला के दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत यादव उर्फ दही गोप की हत्या मामले में 2 लाइनर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दोनों की पहचान 19 वर्षीय अंकित राजपूत और 21 वर्षीय अंकित कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस के समक्ष दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। अंकित गुप्ता दानापुर कैंट एरिया का रहने वाला है जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनकी निशानदेही पर अब पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि दानापुर के रहने वाले राहुल जेनरेटर ने दही गोप की हत्या की साजिश रची थी। उसे इस बात का शक हो गया था कि उनके पिता की हत्या दही गोप ने ही करवाई है।पिता की हत्या का बदला लेने के लिए राहुल जेनरेटर ने शूटरों को सुपारी देकर दही गोप की हत्या करवाई।
जिसमें खुद राहुल जेनरेटर, मनेर का सोनू और दानापुर का शुभम उर्फ चड्डा भी शामिल था। पुलिस ने अंकित राजपूत और अंकित गुप्ता नामक दो लाइनर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर अब अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
उम्मीद जतायी जा रही है कि राहुल जेनरेटर, सोनू और शुभम उर्फ चड्डा को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी पूरे मामले की तफ्तीश में लगी है।बता दें कि घटना 21 दिसंबर 2024 की रात की है जब दही गोप पेठिया बाजार एक श्राद्धकर्म में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने अंधाधूंध 20 राउंड फायरिंग की। इस दौरान दही गोप के पेट और सिर में करीब 5 गोलियां लगी थी वही उनका साथी गोरख राय की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गयी। आनन-फानन में दही गोप को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी।
यह भी पढ़े
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? पढ़े
सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा
देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा के साथ हुई जलभरी, पूरा इलाका भक्तिमय