78 हजार की जाली भारतीय-नेपाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवानों ने पकड़ा, पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा के पास एसएसबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां 48वीं वाहिनी एसएसबी की टीम ने जाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 23,300 रुपये की भारतीय जाली मुद्रा और 53,000 रुपये की नेपाली जाली मुद्रा बरामद की गई है। इसके अलावा 2,200 रुपये की असली भारतीय मुद्रा भी मिली है।
48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आसूचना विभाग से मिली जानकारी के आधार पर निरीक्षक भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में टीम ने सीमा स्तंभ 271/01 से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रभात यादव (36) के रूप में हुई है, जो मधुबनी जिले के कलवाही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है। एसएसबी ने आरोपी और जब्त की गई जाली मुद्रा को जयनगर थाने में सौंप दिया है।
तस्करी को रोकन के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान कमांडेंट भंडारी ने बताया कि मानव तस्करी, जाली मुद्रा और हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जवान लगातार नाका चेकिंग और गश्त कर रहे हैं। आने वाले समय में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? पढ़े