सीएसपी कर्मियों से हथियारबंद अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये लुटे
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मुड़वा मार्ग पर गुरुवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी में काम करनेवाली दो लड़कियों से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए .
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मड़वा बसहिया गांव निवासी बिट्टू सिंह महम्मदपुर बाजार पर सीएसपी चलाते है जिसमे उन्हीं के गांव की दो लड़कियां काम करती थी .
बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम साढ़े चार बजे के करीब सीएसपी बंद कर दोनो लड़कियां सीएसपी में शेष बचे साढ़े तीन लाख रुपये लेकर घर लौट रही थी .
इसी दौरान मुड़वा ब्रह्मस्थान के समीप एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर रुपये लूट लिए .घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन में जुटी है .
यह भी पढ़े
सगदाहा जंगल से अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा