पिकअप वैन से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत, एक घायल
घटनास्थल पर उमड़ी ग्रामीणों के भीड़ को समझाते पुलिस
पंचदेवरी प्रखंड के मिश्रौली भोरे मुख्य मार्ग पर नहर टोला इमलिया गांव के समीप बुधवार को पिकअप वैन से कुचलकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई । वही एक वृद्ध पुरुष बुरी तरह से जख्मी हो गए । मृत महिला नहर टोला इमलिया गांव निवासी स्वर्गीय खलील मियां की 55 वर्षीय पत्नी ताजा खातून थी । वही जख्मी वृद्ध स्वर्गीय वृक्षा साह के 80 वर्षीय बेटा विक्रम गुप्ता है । जिनका इलाज यूपी के कसेया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । मामले की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप वैन को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया । शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि विक्रम गुप्ता अपने बगल गीर ताजा खातून के दरवाजे पर ठंड से बचने के लिए आग सेक रहे थे । वहां ताजा खातून भी मौजूद थी । इसी दौरान भोरे की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने ठोकर मार दी । जिससे दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए । आनन फानन में परिजनों ने दोनों जख्मी को पंचदेवरी अस्पताल ले गए । जहां ताजा खातून को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया । वही विक्रम गुप्ता की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया । इस मामले की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पिकअप वैन को जप्त कर लिया व चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।