यूपी एसटीएफ एक्शन में 40 गिरोह अब निशाने पर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय 40 गिरोहों के 256 सदस्य अब एसटीएफ और पुलिस के रडार पर हैं। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार मिश्रा के अनुसार प्रमुख सक्रिय गिरोहों में सुशील, संजीव जीवा, मुकीम काला, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, काला जठेडी, और सुनील राठी के
नाम शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कई अपराधी देहरादून और शिमला में किराए पर कमरा लेकर शरण ले रहे हैं, जबकि कुछ हरियाणा के करनाल और पानीपत में भी छिपते हैं। पुलिस ने ऐसे 32 शरणदाताओं की पहचान की है।
यूपी से चोरी की पीक-अप वैन अमनौर थाना क्षेत्र से बरामद।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव से लावारिस रुप से खड़ा एक पीक-अप वैन को थाना की पुलिस ने ज़ब्त कर थाना लाया।
जब्त गाड़ी के संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि गाड़ी उत्तर प्रदेश से चोरी की हुई हैं। उप्र पुलिस को ख़बर कर दी गई है।
यह भी पढ़े
पूर्व सांसद आर के सिन्हा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती
बाप-बेटा करते थे ‘धंधा’, गोदाम के कमरे में एक से एक ‘आइटम’, पुलिस पहुंची तो देखते रह गई
ओडिशा से ससुराल आए व्यवसायी का हुआ अपहरण
इस बार बाहुबली को पता चलेगा किससे पाला पड़ा है – सोनू