समस्तीपुर में भाड़े के नाम पर बदमाशों ने लूट ली कार, ऐसे दिया घटना को अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत सिक्स लेन के समीप स्थित खजूरी गांव के नजदीक बदमाशों ने एक कार लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ से दो युवक रिजर्व में दरभंगा जाने की बात कहकर कार भाड़े पर लिया।
रास्ते में खजूरी गांव में सिक्स लेन के समीप पहुंचने के बाद युवकों ने गाड़ी रोकवा चालक को उतार कर गाड़ी लेकर भाग निकले।घटना के बाद चालक नीतीश ने घटना की सूचना थाना को दी।
सूचना मिलते ही गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस गाड़ी की बरामद की के लिए छापामारी शुरू कर दी। हालांकि चालक ने इस मामले में थाना में अभी आवेदन नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें
बिहार के सीवान में उत्सव एवं उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
खाली पेट लहसुन खाने के फायदे , इन बिमारियों से मिलती है राहत
देवा की टीम की ओर से सुभाष घई को बहुत-बहुत धन्यवाद
बक्सर में टूबीकेयर फाउंडेशन ने मनायी आचार्य शिवपूजन सहाय की 61वीं पुण्यतिथि
वक्फ कानून को लेकर गठित जेपीसी की बैठक में हंगामा क्यों हुआ?
सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया