निःशुल्क आपरेशन शिविर का हो गया समापन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
श्रीराम वनकुटिर आश्रम हड़ियाकोल में 9 जनवरी से चल रहे निःशुल्क आपरेशन शिविर के महाकुम्भ का आज समापन हो गया। देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ आपरेशन शिविर के निदेशक डा0 जे0के0 छापरवाल उदयपुर राजस्थान की टीम के सदस्य सर्जन डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़, डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज, पूर्व विधायक (भिवानी-हरियाणा), डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, (लखनऊ), डॉ बी एस बाबेल (जयपुर) एनेस्थीसिया-डॉ अर्चना अग्रवाल (लखनऊ), डॉ शरद नलवाया,
(राजस्थान गंगापुर) डा0 दिलखुश सेठ, वैद्य-लक्ष्मीकान्त आचार्य, जयन्त व्यास, अरुण व्यास, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डॉ रमेश चन्द्रा ने हार्निया, हाईड्रोशील (बवासीर), यूट्रस (बच्चेदानी), पथरी (गाल्बेल्डर) के कुल 300 सफल आपरेशन कर दिये। नर्सिंग टीम में शामिल संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी (कुरज), दीपचंद रेगर (रेलमगरा) वार्डबॉय- हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा, विदेश जीनगर ने सर्जरी के आपरेशन में सहयोग प्रदान किया। टीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा, विदेश जीनगर ने सर्जरी के आपरेशन में सहयोग प्रदान किया।
आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि विपरीत मौसम मे भी श्रीराम वनकुटरी ट्रस्ट द्वारा 2980 नेत्र (मोतियाबिन्द), 185 हार्निया, हाईड्रोशील, 20 यूट्रस (बच्चेदानी), 85 पाइल्स (बवासीर) कुल 3270 सफल आपरेशन किये गये। सर्जरी के किये गये आपरेशन के मरीजों को चार दिन स्वामी रामदास जी महाराज स्मृति चिकित्सालय (धर्माथ) वार्ड में रखा जायेगा। सभी सर्जरी के आपरेशन के मरीजों को टंाके काटकर निःशुल्क दवायें देकर विदा किया जायेगा। कल 26 जनवरी को प्रातः सर्जरी टीम के डॉक्टरो, नर्सिंग टीम को रोगहरण श्रीहनुमान जी के मन्दिर के महन्त सम्मानित कर विदा करेंगे।
आज समाजवादी पार्टी के युवा नेता अविरल सिंह आश्रम पर पहंुचे उन्होने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया आश्रम के संस्थापक स्वामी रामदास जी व स्वामीरामज्ञान दास जी समाधि पर माथा टेका एवं रोगहरण श्रीहनुमान जी के मन्दिर में दर्शन कर सभी मरीजों के स्वास्थ्य के लिये कामना कर महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अविरल सिंह ने कहा कि मैने यहां पर आकर जो दृश्य देखा वो किसी चमत्कार से कम नही है। यहंा पर साक्षात हनुमान जी अपनी कृपा बरसा रहें। अविरल सिंह ने श्रीराम वनकुटरी के पदाधिकारियों से अगले वर्ष अपनी युवा टीम के साथ सेवा करने का
यह भी पढ़े
तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे व विधायक रामचंद्र यादव ने लगाई चौपाल
मिल्कीपुर में रोड शो करेंगी डिंपल यादव
अमेरिकी नीति में जन्मसिद्ध नागरिकता और इसका प्रभाव
सुशील मोदी को पद्म सम्मान, शारदा सिन्हा बनीं पद्मभूषण
केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया