गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर पुलिस ने की कार्रवाई,30 किलो गांजा समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर पुलिस ने की कार्रवाई,30 किलो गांजा समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

बाइक सवार बदमाशों का उत्पात, लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

बिहार का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार,50 लाख का था इनामी अपराधी,लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज-मसाढ़ रोड पर पुलिस ने गांजा की तस्करी में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से 30.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान तस्करी में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश जारी है,एसपी राज ने इस मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में सारण जिले के रसुलपुर थाना के खजुआन गांव के निवासी अंकित,राज,मुफस्सिल थाना के पैठानपुर गांव के अभिमन्यू उर्फ कुनकुन सिंह, धीरज कुमार सिंह और गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव के राजू राय शामिल हैं।इसके अलावा, मसाढ़ के दीपक महतो की तलाश जारी है, जिसे मुख्य सरगना बताया जा रहा है।

पकड़े गए तस्कर के निशानदेही पर छापेमारी पुलिस ने बताया कि तस्करी में शामिल आरोपी दीमापुर से 30.5 किलोग्राम गांजा लेकर मसाढ़ गांव जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर बीबीगंज-मसाढ़ रोड पर घेराबंदी की गई और तस्करों की कार को जब्त कर लिया गया। कार की डिक्की से गांजा की खेप बरामद की गई। गाड़ी चला रहे अंकित राज को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसकी निशानदेही पर टीम ने छापेमारी कर अन्य तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष हरी प्रसाद ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार अंकित राज की है और दीपक महतो मुख्य सरगना है, जो फिलहाल फरार है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

बाइक सवार बदमाशों का उत्पात, लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

बिहार के सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर में बाइक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार सह ऑटो चालक पप्पू कुमार यादव को गोली मार दी और उससे 50 हजार रुपये लूट लिए। घायल युवक को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल पप्पू कुमार ने बताया कि वह खादीपुर में अपने घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं।

शुक्रवार की रात वह 50 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने बिहरा बाजार गए थे हालांकि, सामान खरीदने के बजाय वह रात करीब 9:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर चार अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।उसी में से एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उनके सीने के पास लगकर छिटक गई। इसके बाद अपराधियों ने उनका 50 हजार रूपये को छीन लिया।

पप्पू के मुताबिक, हल्ला मचाने पर दो अपराधी अपनी बाईक लेकर फरार हो गए, जबकि अन्य दो अपराधी बिना नंबर की बाईक छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल पप्पू को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना के संबंध में पूछताछ की। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है और घटना की जांच के लिए पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है।

बिहार का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार,50 लाख का था इनामी अपराधी,लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

मधेपुरा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी बिहारी कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। बिहारी कुमार यादव, जो सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड छह का निवासी है,हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में वांछित था।

गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास डीएसपी मनोज मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि बिहारी कुमार यादव के खिलाफ मधेपुरा जिले के सदर थानान्तर्गत घैलाढ़ ओपी में पांच मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, सहरसा के बिहरा थाना में हत्या और सौरबाजार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं। बाइक लूट मामले में गिरफ्तारी बिहारी कुमार यादव की गिरफ्तारी सुपौल जिले के एक बाइक लूट मामले में हुई। 23 अक्टूबर 2024 को सुपौल केकर्णपुर निवासी राज राजकुमार की मोटरसाइकिल को अपराधियों ने लूट लिया था,

जब वह अपनी बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे थे। पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और स्पेशल टीम के गठन के बाद अपराधी को पकड़ लिया गया। पुलिस की कार्रवाई डीएसपी ने बताया कि स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की और लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की।

इस ऑपरेशन में सदर थाना, घैलाढ़ ओपी और अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। छापेमारी के दौरान अपराधी बिहारी कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करी मामला इसके अलावा, मधेपुरा पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में भी कार्रवाई की। तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक सफेद रंग की सुजुकी अर्टिगा कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ग्वालपाड़ा बस स्टैंड मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका और तलाशी लेने पर शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा के मोतीबारी निवासी त्रिलोक कुमार और ग्वालपाड़ा के संजीव कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!