सीवान के सशक्त कलमकार आशा शुक्ला के पावन स्मृति को किया गया नमन

सीवान के सशक्त कलमकार आशा शुक्ला के पावन स्मृति को किया गया नमन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

होटल लिमरा में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले के सशक्त कलमकार स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला की व्यक्तित्व और कृतित्व के पावन स्मृति को होटल लिमरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नमन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद्, पत्रकार सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला ने अपनी लेखनी से सिवान की पत्रकारिता को ऊर्जस्वित, प्रेरित किया। उनकी कालजयी कृति सोनालिका तो सीवान के हर निवासी में आत्मविश्वास की प्रबल ज्योत जलाती ही रहती है। श्रद्धांजलि सभा में इस बात पर भी सहमति बनी कि वरिष्ठ पत्रकार के जयंती या पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन हो कि उनकी पावन स्मृति हमारा मार्गदर्शन करती रहे। सभी ने कहा कि स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला प्रेरणपुरुष थे उनके सिद्धांत और आदर्श सदियों तक हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय मुरलीधर शुक्ला उर्फ आशा शुक्ला के तैलचित्र पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर स्वर्गीय आशा शुक्ला के साथ रहे प्रबुद्धजनों ने बेहद भावुक अंदाज में अपने शब्दों से श्रद्धासुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सीवान इकाई के महासचिव आकाश श्रीवास्तव ने किया। आभार ज्ञापन समरेंद्र कुमार ओझा ने किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक, प्रोफेसर अशोक प्रियंवद, वरिष्ठ पत्रकार जावेद अख्तर, डॉक्टर ललितेश्वर कुमार, डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, नीरज पाठक, डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, दीन बंधु सिंह, धनंजय मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश पांडेय, जद यू नेता विवेक शुक्ला, अभिषेक उपाध्याय आदि ने अपने शब्दों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, अनमोल कुमार, अरविंद कुमार, युवा चित्रकार रजनीश मौर्य, हम जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति यादव, डॉक्टर अमित कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!