स्कूल से झंडोतोलन कर घर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के आरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां झंडोत्तोलन कार्यक्रम से लौट रहे एक सरकारी शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बांध के पास की है। हमले में शिक्षक को कनपटी पर गोली लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दिनदहाड़े शिक्षक को मारी गोली जानकारी के मुताबिक, दामोदरपुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार चमारपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। वह रविवार सुबह गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
रास्ते में दामोदरपुर बांध के पास एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अचानक गोली चला दी। एक गोली उनकी कनपटी पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल गोली लगने की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। फिर खून से लथपथ शिक्षक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए,चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया। हालांकि, परिजनों ने उन्हें आरा के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर उनकी कनपटी से गोली निकाल दी है।
डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। हमलावरों की पहचान नहीं घायल शिक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया, यह भी उन्हें पता नहीं है। शिक्षक के भाई जय किशोर साह ने बताया कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं है। घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही बहोरनपुर थाना प्रभारी अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जख्मी शिक्षक और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों में दहशत का माहौल दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था