सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पुलिस का दावा- यूपी के दूल्हा की वाहन से लूटपाट व गोली मारकर घायल करने के मामले में,इसी गिरोह का हाथ मुंगेर एनएच 80 पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का मुंगेर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बरियारपुर से दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूट का एक मोबाइल सहित दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

 

पुलिस ने दावा किया कि बरियारपुर में बाइक सवार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलारामपुर कोदरकट्टा पुल के पास यूपी के दूल्हा वाहन से लूटपाट और गोलीबारी की घटना में इसी गिरोह का हाथ है. जो रात के अंधेरे में मौका देखकर सड़कों पर यात्रा करने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता है.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 जनवरी की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. लुटरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब नीतीश हवेली खड़गपुर डाकघर से अपनी बाइक से रात करीब 8:30 बजे वापस घर लौट रहा था.

 

तभी बरियारपुर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर कुछ अपराधियों ने⁷ रोक कर मोबाइल व रूपये लूट लिये थे. अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शामिल लुटेरों को शिनाख्त किया गया और बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. जिसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरैल बासा निवासी कार्तिक मंडल का पुत्र रितेश कुमार एवं कल्याण टोला निवासी फेकन पासवान का पुत्र अवध कुमार उर्फ अवध पासवान शामिल है.पुलिस का दावा: इसी गिरोह ने लूटपाट के दौरान मारी थी गोली एसपी ने बताया कि 17 जनवरी को एनएच-80 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलारामपुर कोदरकट्टा पुल के समीप बांका से शादी कर अपने घर यूपी लौट रहे दूल्हा वाहन पर इसी गिरोह के सदस्यों ने शीशे पर पत्थर मार कर वाहन को रोका.

 

जिसके बाद लूटपाट की और विरोध करने पर दूल्हे के जीजा जितेंद्र को गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था.मुफस्सिल थाना पुलिस ने घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच प्रारंभ किया. बरियारपुर में मोटर साइकिल चालक से लूटपाट में गिरफ्तार रितेश और अवध ने स्वीकार किया है कि गिरोह के 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था. लेकिन कोई खास लूटपाट नहीं हो सकी, क्योंकि कार पर सवार एक व्यक्ति शोर मचाने लगा था.

 

पकड़े जाने के डर से उसे गोली मार कर फरार हो गये थे. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस घटना में रितेश व अवध दोनों शामिल था. गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले भी लूटपाट व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अवध तो 14 जनवरी को ही जेल से बाहर निकला था

यह भी पढ़े

बड़े धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस।

मौनी अमावस्या 29 जनवरी को, जानें मौनी अमावस्या का क्या है महत्व।

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

अरुण शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष ,हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने  सपा को दिया करारा जवाब!

Leave a Reply

error: Content is protected !!