घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा
ग्रामीणों ने दो बेरहमी से पीटा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर में सोमवार की मध्य रात्रि अपराधियों ने घर घुसकर बुजुर्ग महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं जब पति बचाने गए तो उसके पति का भी सिर फोड़ दिया। दोनों की हालत गंभीर है। घटना कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौक की है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
ग्रामीणों ने भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़काकर अस्पताल में भर्ती करवाया। लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली मृत महिला की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह बखरी गांव की निवासी नथुनी सहनी के 74 वर्षीय पत्नी दुखी देवी के रूप में हुई है।
घटना को लेकर परिजन में आक्रोश व्याप्त है। मामले में पीड़ित नथुनी सहनी (78) ने बताया कि देर रात को हम लोग खाना खाकर सो गए थे। रात के करीब ढाई से तीन बजे के बीच हमारे घर में कुछ अपराधी घुसे। आवास सुनकर हमलोगों की नींद खुली। मैंने फौरन घर की बिजली काट दी। इसी बीच कुछ अपराधी मेरे कमरे में आ गए और लूटपाट की कोशिश करने लगे।
पत्नी ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। मैं बचाने गया तो मुझे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ा इधर, गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण घर के पास आ गए। ग्रामीणों को देख अपराधी भागने लगे। इन दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया। वहीं तीसरा फरार हो गया। परिजनों ने मुझे और मेरी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई।
तीसरे की तलाश में छापेमारी कर ही पुलिस
कटरा थाना के प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि चोरी की नीयत से तीन अपराधियों बुजुर्ग दंपती के घर घुसे थे। विरोध करने पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों की मदद से दो अपराधियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में इनका इलाज चल रहा है। दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। अन्य अपराधी की तलाश में छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
यह भी पढ़े
बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बड़े धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस।
मौनी अमावस्या 29 जनवरी को, जानें मौनी अमावस्या का क्या है महत्व।
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
अरुण शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष ,हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने सपा को दिया करारा जवाब!