बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। टेढ़की पुल के पास से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में की गई।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टेढ़की पुल के पास दो युवक हथियारों की डील करने वाले हैं। सूचना के आधार पर तुरंत एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।
पुलिस ने दोनों युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरफ्तार तस्करों की पहचान डुमरांव के दक्षिण टोला निवासी बालदेव प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार और बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव निवासी स्वर्गीय भगवान शाह के पुत्र नंदलाल शाह के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला कि दोनों लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे और असलहों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे अभियान जारी रहेगा थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गिरफ्तारी अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़े
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बड़े धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस।
मौनी अमावस्या 29 जनवरी को, जानें मौनी अमावस्या का क्या है महत्व।
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
अरुण शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष ,हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने सपा को दिया करारा जवाब!