मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया : असरफ अंसारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया : असरफ अंसारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी , छपरा (बिहार):


सुबे के मुखिया नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए बहुत कुछ किया है, इस समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है, इसके बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय का सहयोग पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है l उक्त बातें बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कही l

बता दें कि प्रदेश अल्पसंख्यक जदयू के अध्यक्ष अशरफ अंसारी अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ को लेकर सारण में पहुंचने पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के कारवां का गर्मजोशी के साथ स्वागत कियl l प्रदेश जदयू अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में होते हुए भी अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है, अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसे महत्वाकांक्षी योजना को चालू किया है, जिससे गरीब, मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अब आसानी से उच्च शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं l

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 2007 से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को ₹10000 का प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का काम किया है, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तालीम हासिल करने में मदद मिल सके l जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने न्याय के साथ हर वर्ग का विकास किया है, किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं बरता गया है, लेकिन अफसोस है कि बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय का चुनाव में पूर्ण रूप से समर्थन नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है l

प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय को यह संदेश देने के लिए गांव-गांव में भ्रमण कर सरकार का पैगाम देने आए हैं l प्रदेश जदयू अध्यक्ष ने कहा कि अब तक 14 जिलों का भ्रमण किया जा चुका है और 38 जिला में भ्रमण किया जाएगा l प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय का सच्चा रहनुमा है, इनके नेतृत्व में बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय का उत्थान हो रहा है, आसन्य विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों की तरक्की और बेहतरीन के लिए एक जुट होकर नीतीश कुमार को मदद करने की जरूरत है l

इस अवसर पर बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी मेजर हैदर इकबाल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के आम अवाम के साथ अल्पसंख्यकों का विकास किया है, इंसाफ के साथ तरक्की और न्याय के साथ विकास बिहार में हुआ है, जो नीतीश कुमार की देन है, लेकिन अल्पसंख्यक समुदायो में नीतीश कुमार के प्रति ईमानदारी में कमी है l

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से नीतीश कुमार के प्रति अपना नजरिया बदलने और राजनीतिक चेतना जगाने की अपील करते हुए यह भी कहा कि जो सरकार मुसलमानों के साथ ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, ऐसी स्थिति में अल्पसंख्यक समुदाय को भी अपना ईमानदारी का परिचय देकर चुनाव में एकजुट होकर मदद करने की जरूरत है l मेजर इकबाल हैदर खान मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि विपक्ष के झांसे में आने की जरूरत नहीं है, नीतीश कुमार के प्रति अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी नजरिया बदलने की भी आवश्यकता है l

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से
प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंसार बक्खो,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इम्तेयाज परवेज,जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज,जहांगीर आलम मुन्ना,शकीला बानो,मुस्तफा कमाल,गुड्डू खान,अमजद अंसारी एवं मोहम्मद हारून सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगउपस्थित थे l

यह भी पढ़े

महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि  स्मृति दिवस के रूप में मनाया

वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश

चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत

सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

क्यों खास है NVS-02 सैटेलाइट?

घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा

बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!