नालंदा में अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार

नालंदा में अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

आरा से पकड़ाए 3 अपराधी; लूट की संपत्ति भी मिली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट  डेस्‍क:

नालंदा में पुलिस ने अंतरजिला लूट गिरोह के सभी छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह दीपनगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट में शामिल था। पुलिस ने महज एक सप्ताह के भीतर न केवल मामले का खुलासा किया बल्कि लूटी गई संपत्ति भी बरामद कर लिया।

दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि 23 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित किचनी पुल के पास हुई थी, जहां तीन अपराधियों ने एनएच-20 पर एक व्यापारी विजय सिंह की गाड़ी को रोककर हथियार के बल पर लूटपाट की थी।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर 26 जनवरी को पटना से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक लाख 69 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त होंडा बीआरवी कार और तीन मोबाइल बरामद किए गए।

पुनः 28 जनवरी को भोजपुर जिले के आरा से शेष तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से 2.20 लाख रुपए और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।गिरफ्तार अपराधियों में नागेंद्र कुमार यादव (25), पवन कुमार (23) और प्रदीप कुमार (23) शामिल हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है और त्वरित न्यायिक कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।जितेंद्र राम, थानाध्यक्ष दीपनगर थाना के नेतृत्व में गठित टीम में जिला आसूचना इकाई के आलोक कुमार सिंह समेत पंकज कुमार, रौशन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।

यह भी पढ़े

महाकुंभ भगदड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत ?

हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार

शिखा बंधन क्या है और इसे क्यों रखना चाहिए?

सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव

प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल

कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।

तीनों शंकराकार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!