30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित
सभी VIP पास रद्द,शहर में 4 फरवरी तक चारपहिया वाहनों की इंट्री पर रोक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हेकिल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसी के साथ VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं. वहीं शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री 4 फरवरी तक प्रतिबंधित रहेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नए निर्देश जारी किए हैं.28 जनवरी की देर रात करीब 1.30 बजे प्रयागराज के संगम नोज इलाके में भगदड़ मच गई।
प्रशासन के मुताबिक 30, जबकि एक अखबार के मुताबिक 35-40 लोगों की मौत हुई है।
29 जनवरी की दोपहर होते-होते मौनी अमावस्या का शाही स्नान भी हो गया। लेकिन इन 40 मौतों के लिए जिम्मेदार कौन हैं, ये सवाल अब भी सामने है।
छानबीन में सामने आया है कि ये भगदड़ एक अकेली गलती नहीं थी। ये बीते दो दिनों से हो रही गलतियों के एक सिलसिले का आखिरी छोर थी, जहां 35-40 लोगों को जान गंवानी पड़ी। साल भर की तैयारी और 7,535 करोड़ खर्च के बाद भी महाकुंभ का इंतजाम सवालों के घेरे में है।
यह भी पढ़े
अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।
टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी