टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कांग्रेस की गरीब विरोधी झलक दिखी
भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की। जवाब में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें पहले देश को बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी के बयान से कांग्रेस की अभिजात्यवादी, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी झलक दिखती है।
बिना शर्त माफी मांगे कांग्रेस
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि, “ऐसे शब्दों का जानबूझकर इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी की अभिजात्य, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी झलक दिखती है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे।
‘राहुल गांधी पुअर थिंग’
किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस को घेरा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस से माफी मांगने को कहा। रिजिजू ने कहा कि मैं सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के बयान की निंदा करता हूं। हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला, कमजोर नहीं हैं। द्रौपदी मुर्मू ने देश और समाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और वे कल्पना भी नहीं कर सकते कि उन्होंने किस तरह का काम किया है। उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की साड़ी की तारीफ की
इसी दौरान राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की साड़ी की तारीफ करते हुए कहा,”तुम्हारी साड़ी काफी अच्छी लग रही है। इसपर सोनिया गांधी ने कहा कि ये दादी (इंदिरा गांधी) की साड़ी है।” बता दें कि पिछले साल प्रियंका गांधी ने वायनाड से लोकसभा की सांसद चुनीं गईं।।
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में क्या-क्या कहा?
राष्ट्पति ने अभिभाषण के दौरान कहा कि हमारी सरकार में देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। सरकार का लक्ष्य, विकसित भारत का निर्माण है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। सरकार ने कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग लागू करने का फैसला किया है।”
संगम हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
महाकुंभ में संगम हादसे का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा,”ऐतिहासिक महाकुंभ चल रहा है। यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक जागृति का त्योहार है. भारत और दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाई है। मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
- यह भी पढ़े……………….
- पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
- यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक
- पुण्यतिथि पर याद किये गये समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा