रेल नेटवर्क विस्तार में 10% की गिरावट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को पेश कर दिया है. इस आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में अर्थव्यवस्था की दिशा तय करने के कई महत्वपूर्ण तथ्यों का जिक्र किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार में लगभग 10% की कमी आई है, लेकिन रेल डिब्बों और इंजनों के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
रेलवे नेटवर्क विस्तार में कमी
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर 2023-24 में 2,282 किलोमीटर नया रेलवे नेटवर्क चालू किया गया था, जबकि 2024-25 की समान अवधि में यह घटकर 2,031 किलोमीटर रह गया. इससे संकेत मिलता है कि रेलवे के बुनियादी ढांचे के विस्तार की गति थोड़ी धीमी हुई है.
डिब्बों और इंजनों के उत्पादन में बढ़ोतरी
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, रेल से संबंधित उत्पादन में सुधार देखने को मिला है. रेल डिब्बों का उत्पादन बढ़कर 26,148 यूनिट हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 22,042 था. इंजन उत्पादन भी 968 से बढ़कर 1,042 यूनिट हो गया.
वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार जारी
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 41 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की गई थी. 2024-25 में अक्टूबर तक, देश के विभिन्न गंतव्यों के लिए 17 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गईं.
रेलवे विकास की दिशा
रेलवे नेटवर्क विस्तार की गति में आई गिरावट चिंताजनक हो सकती है, लेकिन डिब्बों और इंजनों के बढ़ते उत्पादन से रेलवे के आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार भी इस बात का संकेत है कि सरकार रेलवे को अधिक तेज, आधुनिक और कुशल बनाने के लिए काम कर रही है.
चीन
रूस
भारत
कनाडा
- यह भी पढ़े…………
- अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर युवक का किया हत्या
- अंग्रेजों ने कुंभ मेला पर क्यों प्रतिबंध लगाया था?