सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित पूजा कमेटी के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने अपील किया कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाये। थानाध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडाल वाले को प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी तथा डीजे और आर्केस्ट्रा पर रोक रहेगी, आदेश का उलंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
विसर्जन के दिन जुलूस के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा पर प्रतिबन्ध रहेगा।
बैठक में C.O. पूनम दीक्षित ने उपस्थित लोगों से शांति व्यस्था कायम रखने की अपील की और कहा कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना आवश्यक हैं।