इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में प्रवेश को ले रही अफरा तफरी की स्थिति
कई केंद्रों पर विलम्ब के कारण परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश
केंद्राधीक्षकों ने नियम का दिया हवाला तो, अभिभावक मानवता की देते रहे दुहाई.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर के कई परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन सुबह प्रथम पाली में प्रवेश को ले अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. विलम्ब से आने के कारण कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. इसके कारण वे काफी परेशान दिखे. अभिभावकों ने काफी मिन्नत आरजू की उसके बाद भी उनके परीक्षार्थी बच्चों को परीक्षा कक्ष के अंदर नहीं आने दिया गया.
जहां सीएस परीक्षा नियमों का हवाला दे 9 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिए जाने की बात पर अडिग रहे तो वहीं परीक्षार्थी और अभिभावक मानवता की दुहाई दे प्रवेश की गुहार लगाते नजर आए. परीक्षा केंद्रों पर लगातार माइकिंग के जरिए परीक्षा केंद्र के आस पास भीड़ नहीं लगाने संबंधी उद्घोषणा की जाती रही. प्रवेश नहीं मिलने पर परीक्षार्थी और अभिभावक आक्रोश में आ गए. अंततः परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सका.
क्या है नियम
………………
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को दोनों पालियों की परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक प्रवेश करना अनिवार्य है, उसके बाद किसी भी परिस्थिति में उन्हें प्रवेश अनुमान्य नहीं है.
क्या है प्रावधान
———————–
किसी विषय की परीक्षा छूट जाने अथवा किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने पर परीक्षार्थियों के लिए विकल्प के तौर पर पूरक परीक्षा में शामिल होने का प्रावधान है.
यह भी पढ़े
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।
सेवानिवृत्त शिक्षक की भावपूर्ण की गई विदाई।
रेल नेटवर्क विस्तार में 10% की गिरावट