इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न
70 परीक्षा केंद्रों पर रही चाकचौबंद व्यवस्था
कदाचारमुक्त परीक्षा को ले जिला प्रशासन रहा सजग
डीएम और एसपी ने किया विभिन्न केंद्रों का दौरा
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा शनिवार को जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में प्रारंभ हुई. जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया.
इस क्रम में सदर अनुमंडल अंतर्गत शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर परीक्षा केंद्र पर एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.
भ्रमण के दौरान पदाधिकारीद्वय ने परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. भ्रमण के दौरान पदाधिकारीद्वय ने परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये.
बताते चलें कि जिला में 70 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जा रही है. शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न करने को ले जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक सहित स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है, साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपरज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़े
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में प्रवेश को ले रही अफरा तफरी की स्थिति
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।
सेवानिवृत्त शिक्षक की भावपूर्ण की गई विदाई।
रेल नेटवर्क विस्तार में 10% की गिरावट