दानापुर का कुख्यात अपराधी विवेक राय गिरफ्तार
हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत 9 केस दर्ज
निशानदेही पर पुलिस ने सहयोगी को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दानापुर पुलिस ने अनुमंडल के टॉप-10 कुख्यात अपराधी विवेक राय को गिरफ्तार किया है। विवेक की निशानदेही पर उसके गिरोह के सिद्धार्थ कुमार उर्फ निखिल उर्फ मेंटल की गिरफ्तारी हुई है। निखिल के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर बेउर थाना क्षेत्र से पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। दानापुर थाने में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और पुलिस कस्टडी से भागने समेत कुल 9 मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज और सब-इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शंकर चौधरी की टीम ने यह कार्रवाई की है।
पूछताछ के बाद भेजा जेल पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। निखिल के सहयोग से विवेक ने अविनाश उर्फ भंटा की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हो सकता था। पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में प्रवेश को ले रही अफरा तफरी की स्थिति
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।