देश में आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है- सीएम योगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
योगी ने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 में अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा ले चुके हैं। हमारा मानना है कि 26 फरवरी तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा लेंगे। यह लोगों के लिए आश्चर्य की बात है।
योगी ने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 में अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा ले चुके हैं। हमारा मानना है कि 26 फरवरी तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा लेंगे। यह लोगों के लिए आश्चर्य की बात है। यहां गंगा को दिव्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि देश में आध्यात्मिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि उपराष्ट्रपति ने यहां आकर इस सामूहिक कार्यक्रम में भाग लिया। मिशन प्रमुख भी उपस्थित थे। मुझे उम्मीद है कि यह यात्रा सभी को अच्छी यादें देगी।
वहीं, मेले की आभा से अभिभूत इन राजनयिकों ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धरोहर की भव्यता को दर्शाता है। प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचकर इन लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया। इन अतिथियों ने योगी आदित्यनाथ की सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था किए जाने पर खुशी भी जताई। शनिवार को 73 देशों से आए 118 राजनयिकों का अरैल में भव्य स्वागत किया गया।
भारत में जापान के राजदूत केइची ओने ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था की। महाकुंभ मेला बहुत ही खास आयोजन है। मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए यहां आने को लेकर बहुत उत्सुक था।” भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लेकर बहुत खुश हूं। यहां की परंपराओं का पालन करके बहुत खुशी हो रही है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। यूपी के सीएम 2 फरवरी को वसंत पंचमी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज में हैं। सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ स्थल का भी दौरा किया। इसके बाद योगी ने कहा कि मैं उन ‘संतों’ को बधाई देता हूं जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर हमारे सामने आई चुनौती का धैर्यपूर्वक सामना किया। कुछ महान आत्माएँ उस दुर्घटना का शिकार हो गईं, लेकिन उस स्थिति में हमारे ‘संतों’ ने रक्षक की भूमिका निभाई और धैर्य और साहस से उस चुनौती पर विजय प्राप्त की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले आशा कर रहे थे कि हमारे ‘संतों’ का धैर्य जवाब देगा और उपहास का कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन पूज्य संतों के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों के साथ आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म के खिलाफ लगातार गुमराह करने और षड्यंत्र करने वालों से सावधान रहना होगा। जब तक हमारे ‘संतों’ का सम्मान होगा, तब तक सनातन धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज में हैं और उन्होंने बसंत पंचमी का स्नान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की है। मुख्यमंत्री महाकुंभ नगर आ रहे उपराष्ट्रपति की आगवानी करने प्रयागराज हवाईअड्डे जाएंगे और महाकुंभ नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही वह 73 देशों से आ रहे राजनयिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं।