मुख्य रूप से डीजे को पूर्णत: प्रतिबंघित कर दिया गया
पूजा आयोजन के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया।
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने पूजा समतियों को सख्त नियम पालन करने को कहा है। नियमों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी गयी है।इसको लेतर रक्सौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उक्त निर्दश दिये गये। मुख्य रूप से डीजे को पूर्णत: बैन कर दिया गया।
पूजा आयोजन के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया।बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने की। उन्होंने पूजा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूजा समितियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य- थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि लाइसेंस में उल्लिखित सभी नियमों का पालन करना होगा ताकि आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई- बैठक में पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती गाड़ी लगातार भ्रमणशील रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वहीं, पूजा समिति को सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया। -समस्या होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के सदस्यों से अपील की कि यदि पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
प्रशासन हर परिस्थिति में सहयोग के लिए तैयार रहेगा।बैठक में एसआई प्रभात कुमार, पार्षद कुंदन सिंह, रवि गुप्ता, राजू पासवान, चंचल राय सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। सभी ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे निर्धारित नियमों का पालन करेंगे और सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे।
यह भी पढ़े
देश में आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है- सीएम योगी
25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
खगड़िया में 50000 का इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल
दानापुर का कुख्यात अपराधी विवेक राय गिरफ्तार