सरायकेला हत्याकांडः पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 दिन पहले हुई थी युवक की हत्या

सरायकेला हत्याकांडः पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 दिन पहले हुई थी युवक की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली में 28 जनवरी 2025 को हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 28 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गौसनगर, कपाली निवासी मो. सब्बीर आलम (21 वर्ष) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है.

उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना के बाद मृतक के पिता मकसूद आलम के बयान पर चांडिल (कपाली) थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें नामजद आरोपियों में शब्बीर अली उर्फ सत्नु, फरहान, सलामत मलिक और अन्य 3-4 अज्ञात शामिल थे.पुलिस ने जांच में तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें गौसनगर कपाली का सलामत अंसारी उर्फ आर्यन खान (23 वर्ष), ताजनगर, कपाली का फरहान अली (19 वर्ष), ताजनगर, कपाली निवासी गुलाम खान उर्फ तन्नी (19 वर्ष), घोड़ाबांधा, कपाली का इस्तामुल मलिक (19 वर्ष) और ताजनगर, कपाली से अरबाज खान उर्फ बाजू (22 वर्ष) शामिल है.पुलिस ने आरोपियों के बयान और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन डैगर (चाकू) और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

 

आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमे सलामत अंसारी उर्फ आर्यन खान पर 2021 में हत्या का प्रयास, चोरी तथा मारपीट सहित अन्य मामलों में आरोपी है. 2024 में भी उसपर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है.फरहान अली 2024 में हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में आरोपी है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

 

छापेमारी दल में एसडीपीओ चांडिल- अरविंद कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुलिस अधिकारी असलम अंसारी, आईओ कौशल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. पुलिस इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

राजस्थान के मण्णप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से 24 किलो सोना लूट व हत्या मामले का फरार कुख्यात गिरफ्तार

सिवान में घरेलू विवाद में युवक की हत्या 

मुख्य रूप से डीजे को पूर्णत: प्रतिबंघित कर दिया गया

देश में आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है- सीएम योगी

25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

खगड़िया में 50000 का इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल

दानापुर का कुख्यात अपराधी विवेक राय गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!