बर्थडे पार्टी से हथियार बरामद, छह लोग गिरफ्तार
पिस्टल, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस किया जब्त
तेज साउंड में गाना बजाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि एक घर में तेज साउंड में गाना बजाया जा रहा है। वहां बर्थडे पार्टी चल रही है।
इस जानकारी के बाद पुलिस वहां पहुंची तो हथियार बरामद किया गया।घटना मुस्लिमाबाद की है। बताया जा रहा है कि यहां सुजीत कुमार नाम के शख्स के घर से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जो छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने घटनास्थल से घर के मालिक सुजीत कुमार समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लोगों में थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार के अलावा तरारी निवासी शाहनवाज आलम, तौकीर अहमद, सलाम खान, संजय कुमार और साबिर खान शामिल है। देर रात डेढ़ बजे मिली थी सूचना दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे सूचना मिली कि मुस्लिमाबाद स्थित एक मकान में तेज साउंड में गाना बजाकर बर्थडे पार्टी मनाया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए दाउदनगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम उक्त गांव पहुंची तो मामला सत्य पाया गया।छापेमारी में गई पुलिस टीम की ओर से मकान की तलाशी ली गई तो घटनास्थल से हथियार बरामद हुआ। हथियार बरामद होने के बाद उक्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। मामले को लेकर दाउदनगर थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद पकड़े गए सभी लोगों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।
पुलिस पकड़े गए लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी पुलिस को सूचना जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग रात्रि में काफी तेज साउंड में अश्लील गाना बजा कर हुड़दंग कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी।इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची तथा छापेमारी की गई।
यह भी पढ़े
देश में आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है- सीएम योगी
25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
खगड़िया में 50000 का इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल
दानापुर का कुख्यात अपराधी विवेक राय गिरफ्तार