25 हजार का इनामी अपराधी यूपी से हुआ गिरफ्तार, दर्जनों मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बगहा लूट कांड में फरार चल रहा 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . पुलिस ने सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से इसे गिरफ्तारी किया है,गिरफ्तार अपराधी की पहचान पुलिस जिला बगहा अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी मुकेश चौधरी के रूप में हुई है. इस पर विभिन्न थाना में विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लूट के लगभग एक दर्जन मामला दर्ज हैं.
एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.यूपी में छिप कर रहता था मुकेश एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि लूट कांड के अपराधी मुकेश चौधरी पर बगह पुलिस जिला में पांच, बेतिया जिला में पांच और मोतिहारी जिला में लूट के कांड दर्ज है. अपराधी पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहा था. जिस पर बगहा पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
इधर पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज को सूचना मिली कि वह यूपी में छिप कर शरण लिया है. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बाल्मीकिनगर के एसआई उत्तम कुमार,सहायक अवर निरीक्षक शिवकुमार, सिपाही गौतम प्रसाद सिंह एवं चालक सिपाही राकेश कुमार की एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
हिरासत में भेजा गया अपराधी विशेष टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य सबूतों के आधार पर यूपी के बुलंदशहर से अपराधी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश पर बगहा पुलिस जिला के बाल्मीकि नगर,बगहा, लौकरिया, पटखौली सहित बेतिया के शिकारपुर, गोपालपुर, लौरिया एवं पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में लूट एवं डकैती के मामले भी दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पूछता
यह भी पढ़े
सोनपुर में दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक को अपराधियों लूटपाट के दौरान ने मारी गोली, हालत गंभीर
लव मैरिज के 1 साल बाद युवक की हत्या, 2 दिन से था लापता
सीवान पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो गाड़ी किया जप्त
Siswan: कचनार में महाराणा संघ के द्वारा सरस्वती पूजन व बसंत उत्सव का होगा आयोजन
सकारात्मकता और सतत् प्रयास का संदेश है वसंतोत्सव
पूरे हरियाणा में श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणीयों का गठन : डॉ. इंदु बंसल
शिक्षक कार्य से निवृत्त हो सकता है ,परंतु शिक्षा कार्य से कभी निवृत्ति नहीं ले सकता