50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
सहरसा में 3 जनवरी को घटना को दिया था अंजाम, एक की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा के बिहरा थाना इलाके मे हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। बिहरा थाना क्षेत्र में बीते 3 जनवरी को हुई 50 हजार रुपये की लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी घटना के दिन पीड़ित संजय कुमार पंचगछिया स्टेशन स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार रुपए निकालकर अपने मामा के गांव मोकना जा रहे थे। उनके पास पहले से 40 हजार रुपये, एक मोबाइल और आधार कार्ड था। मनखाही और मोकना नहर के बीच दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर सारा सामान लूट लिया।
फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी इस लूट के वारदात के बाद सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने किया। इस के बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर मोकना निवासी अमित कुमार और पुरिख निवासी संतोष कुमार को उसके घर से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया।
पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ राहगीरों को लूटने का काम करते थे। गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।पुलिस ने अपराधी के पास एक बाइक और दो मोबाइल को जब्त किया है। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुलिस अवर निरीक्षक रेखा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक सत्य प्रकाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार शामिल है।
यह भी पढ़े
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी