मशरक की खबरें : मारपीट में आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायलों में दक्षिण टोला निवासी अर्जुन नट की 35 वर्षीय पत्नी मंजू देवी,12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, सुधन नट का 25 वर्षीय पुत्र संजय नट और संजय नट की 22 वर्षीय पत्नी हेवाती देवी, स्व भीम नट की 25 वर्षीय पत्नी सलमा कुंवर शामिल हैं।
वहीं सिकटी भिखम गांव में परसा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी हरेंद्र चौधरी की 46 वर्षीय पत्नी मीरा देवी घायल हो गयी और हरपुरजान गांव निवासी हरेंद्र महंतों की 37 वर्षीय पत्नी संगीता देवी घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी।
सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण कराने को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में रविवार की शाम फ्लैग मार्च निकाल कर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की अपील की। मौके पर सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें।
जानकारी देते हुए डीएसपी अमरनाथ ने बताया की सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे,गली मुहल्ले में फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को निर्भीक व शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील किया गया। बताया की पूजा को लेकर मशरक , इसुआपुर, तरैया और पानापुर में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही सभी पूजा समिति को सख्त हिदायत देते हुए बताया कि पूजा पंडाल में डीजे और अश्लील गाना नहीं बजाना है।
अगर पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति डीजे और अश्लील गाना बजाते हुए पकड़ा गया तो,उसपर विधि सम्वत करवाई की जाएगी।साथ ही बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। जिसको लेकर फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को शांति का संदेश दिया गया है।और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी सहित सभी लोगो से अपने-अपने अगल बगल के माहौल व पूजा समिति पर नजर रखने की बात कही गई है।उन्होंने सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल,पुलिस अधिकारी सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती करने की बात भी कही है।
यह भी पढ़े
50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी