बच्चों को वैसी शिक्षा मिले जिससे वे आत्मनिर्भर तो बने ही समाज व देश तथा विश्व की तरक्की में भी अपना योगदान दे सके : प्राचार्य डॉ. सुशील श्रीवास्तव
आइडियल पब्लिक स्कूल कोहरा बाजार का 19वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
आइडियल पब्लिक स्कूल, कोहड़ा बाजार का 19 वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेन्द्र कालेज छपरा के प्राचार्य डॉ प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव, व विशिष्ट अतिथि प्रो. विधानचंद्र भारती, रालोमो नेता ओमप्रकाश कुशवाहा, सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यदेव प्रसाद, देव शरण प्रसाद, श्रीकांत सिंह, गजेंद्र दास, काशीनाथ सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शुभारंभ में स्कूल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद ने आगत अतिथियों व दर्शकों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को वैसी शिक्षा मिले जिससे वे आत्मनिर्भर तो बनें हीं, समाज व देश तथा विश्व की तरक्की में भी अपना योगदान दे सके। आज सोशल मीडिया के युग में बच्चे वर्चुअल होते जा रहे हैं जिन्हें वास्तविकता से जोड़ने की जरूरत है।
यह जिम्मेदारी केवल शिक्षक की हीं नही बल्कि बच्चों के माता-पिता की भी है। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि अच्छी शिक्षा से हीं बच्चों के भविष्य को संवारने के साथ राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। आकर्षक नृत्य व लघु नाटक में बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर
पलक, पिया, मन्नत, फिजा, रुपाली, अदिति, आनंद, प्रगति, पीहू, रिशिका, आफिया, नंदनी आदि ने खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन मनन सर, अंशिका, सृष्टि, खुशी व संध्या ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनी सिंह, पूजा देवी, अंकिता कुमारी, हसीना खातून, कृति कुमारी, चांदनी परवीन, श्याम कुमार, अमित कुमार, रमाकांत प्रसाद आदि का विशेष सहयोग रहा। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी